One Student One Laptop Yojana 2024:सरकार द्वारा सभी छात्र को दिया जा रहा लैपटॉप जाने कैसे करे आवेदन

0
(0)

देश में इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट जैसे कोर्स करने वाले मेधावी कॉलेज के स्टूडेंट के लिए बहुत ही अच्छी और ख़ुशी की खबर है। सरकार डिजिटल एवम् तकनीकी शिक्षा को प्रोत्साहित करने के माध्यम से One Student One Laptop Yojana को शुरू कर रही है। All India Counsel of Technology Education द्वारा अप्रूव्ड कॉलेज में पढ़ाई कर रहे है सभी क्षात्रों को फ्री लैपटॉप दिया जायेगा।जिससे अपनी शिक्षा को आधुनिक तरीक़े से और बेहतर ढंग से करने में मदद मिलेगी।

One Student One Laptop Yojana
One Student One Laptop Yojana

One Student One Laptop Yojana 2024

One Student One Laptop Yojana का संचालन अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा किया जा रहा है। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी को डिजिटल और आधुनिक शिक्षा को सक्षम और प्रोत्साहित करने के लिए लैपटॉप दिया जाएगा।

योजना का नाम One Student One Laptop Yojana
योजना की शुरुवात AICTE द्वारा 
लाभार्थी AICTE Approved College के विद्यार्थी 
उद्देश्य तकनीकी एवम् डिजिटल शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थी को प्रोत्साहित करना 
योजना की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन / ऑफ़लाइन 
आधिकारिक वेबसाइट aicte-india.org
योजना की आवेदन दिनांक आधिकारिक तौर पर जल्दी ही बताई जाएगी
योजना की आवेदन दिनांक की अंतिम दिनांक आधिकारिक तौर पर जल्दी ही बताई जाएगी
One Student One Laptop Yojana

One Student One Laptop Yojana का उद्देश्य 

वन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना का उद्देश्य कॉलेज के आर्थिक रूप से कमजोर और ज़रूरतमंद क्षात्रों को तकनीकी और आधुनिक शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है।साथ ही ऐसे छात्र जो इंजीनियरिंग ,टेक्नोलॉजी , मैनेजमेंट क्षेत्र में अपना करियर बनाने के इच्छुक है उनकी सहायता के लिए सरकार सभी छात्र को मुफ़्त में लैपटॉप प्रदान कराएगी।सभी विधार्थियों के करियर में लक्ष्य की प्राप्ति में सहायता करना  ही इस योजना का उद्देश्य है। 

One Student One Laptop Yojana के लाभ एवम् विशेषताएँ 

  • इस योजना की शुरुवात भारतीय शिक्षा नीति के आधार पर की गई है।  
  • इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर छात्र को इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • इस योजना के तहत जो विधार्थी टेक्नोलॉजी , इंजीनियरिंग , कला , वाणिज्य , कंप्यूटर साइंस , मैनेजमेंट , टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है उन सभी स्टूडेंट को इस योजना का लाभ दिया जायेगा।
  • इस योजना के तहत दिया जाने वाला सभी छात्र को लैपटॉप सरकार द्वारा बिलकुल मुफ़्त दिया जाएगा। 
  • One Student And One Laptop योजना द्वारा आधुनिक और डिजिटल शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।  
  • इस योजना की मदद से सभी छात्र को अपने करियर के  लिए study को आसानी से पूरा कर सकेगे।

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024 के सम्पूर्ण जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे

One Student One Laptop Yojana की पात्रता 

  • इस योजना का लाभ देश के सभी मेधावी छात्रों को मिलेगा।     
  • देश के सभी कॉलेज जो AICTE द्वारा अप्रूव्ड होनी चाहिए जो टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट , इंजीनियरिंग और कंप्यूटर जैसे कोर्स करवा रहे हो। 
  • ऐसे छात्र जो अभी अपना कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी से संबंधित कोर्स ख़त्म किया हो या कर रहे हो सभी इस योजना का लाभ ले सकते है। 
  • केवल तकनीकी, इंजीनियरिंग ,मैनेजमेंट और कंप्यूटर कोर्स  वाले छात्र ही इस योजना का लाभ ले सकते है। 
  • ग़रीब एवम् आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट जो UG/PG का कोर्स करने वाले विधार्थी इस योजना का लाभ ले सकते है।  

One Student One Laptop योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

इस योजना का लाभ का लाभ लेने के लिए  छात्र के पास में  आवश्यक  दस्तावेज होना ज़रूरी है जिससे इस योजना का लाभ ले सके। 

  • आधार कार्ड 
  • पेन कार्ड 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • मूल निवास प्रमाण पत्र 
  • पहचान पत्र
  • कॉलेज आईडी कार्ड 
  • शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र 
  • मोबाइल नंबर 
  • मेल आईडी 
  • दिव्यांग छात्र का प्रमाण पत्र 

One Student One Laptop Yojana की ख़ास बात 

  • One Student One Laptop योजना के माध्यम से डिजिटल एवम् आधुनिक शिक्षा को एक नया मोका मिलेगा,  जिससे तकनीकी शिक्षा के लिए छात्रों की अधिक रुचि बढ़ेगी। 
  • इस योजना के द्वारा सरकार छात्रों को डिजिटल शिक्षा की और आकर्षित करने का प्रयास कर रही है। 
  • इस योजना के तहत लैपटॉप मिलने पर छात्र आर्थिक चिंता को छोड़ कर अपनी तकनीकी शिक्षा को सक्षम बना पायेगी।  
  • One Student One Laptop योजना ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ़ टेक्नोलॉजी एजुकेशन द्वारा संचालित की गई है। 
  • इस योजना द्वारा लैपटॉप मिलने पर स्टूडेंट को डिजिटल शिक्षा में प्रोत्साहित होगे। 

One Student One Laptop Yojana के लिए आवेदन प्रक्रिया

आप One Student One Laptop yojana का लाभ लेना चाहते है हम यहाँ इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया को आसान स्टेप्स में जानेगे और इस योजना के लिए अप्लाई प्रोसेस समझने की कोशिश करेंगे जिससे इस योजना का लाभ समय रहते उठा सके।  

  1. सबसे पहेले सरकार द्वारा बनाई गई आधिकारिक website aicte-india.org पर जाये   
  2. होम पेज पर सर्च ऑप्शन में योजना को सर्च करेगे।
  3. yojana को सेलेक्ट करेंगे और योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म में माँगी गई सभी जानकारी को दर्ज करेंगे।  
  4. योजना से संबंधित आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करेंगे  
  5. आख़िरी स्टेप्स में रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सबमिट के बटन पर क्लिक कर सबमिट करेंगे ।

One Student One Laptop योजना किसके द्वारा संचालित की गई ?

All India Council of Technology Education (AICTE) द्वारा संचालित की गई।

One Student One Laptop योजना का लाभ किसे मिलेगा ?

One Student One Laptop योजना का लाभ कॉलेज के सभी विधार्थियों को मिलेगा जो टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट इंजीनियरिंग एवम् कंप्यूटर का कोर्स कर रहे है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a Comment