मुख्‍यमंत्री सीखों-कमाओ योजना 2023 सिखने के साथ साथ कमाने का मौका जाने कैसे करे आवेदन – Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana

0
(0)

मुख्‍यमंत्री सीखों-कमाओ योजना क्‍या है?

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में युवाओं के लिए Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana की घोषणा की है। जिसमे युवाओ को रोजगार का सुनहरे अवसर के साथ साथ कमाने का मोका मिलेगा |इस योजना के तहत विभिन्न क्षेत्रों और उद्योगों में युवा व्यक्तियों को training  प्रदान कि जाएगी ।

इसके अतिरिक्त, सरकार उनके सीखने और विकास का समर्थन करने के लिए एक वजीफा (stipend ) प्रदान करेगी। वजीफा की राशि व्यक्ति की शैक्षणिक योग्यता के आधार पर अलग-अलग होगी। उदाहरण के लिए, 5वीं से 12वीं कक्षा पास करने वाले व्यक्तियों को 8,000 रुपये, आईटीआई (ITI )(औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) के स्नातकों को 8,500 रुपये, डिप्लोमा धारकों को 9,000 रुपये और स्नातकों और उच्च शिक्षा की डिग्री वालों को 10,000 रुपये प्राप्त होंगे।

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana

सीखो-कमाओ योजना की TRAINING और STIPEND कब और कैसे मिलेगा ?

सीखो-कमाओ योजना के तहत ट्रेनिंग 1 अगस्त से शुरू होने वाली है, और जिसका पहली वजीफा ( STIPEND ) 30 सितंबर को दिया जाएगा। STIPEND की राशि का 75% योगदान सरकार देगी, जबकि शेष 25% राशि संबंधित प्रशिक्षण कंपनियों द्वारा प्रदान किया जाएगा। मध्य प्रदेश सरकार ने इस योजना के लिए 1 करोड़ रुपये का बजट कि घोषणा की है, जिसमें अधिकतम एक लाख युवाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा है।

TRAINING पूरी होने पर, प्रतिभागियों को एक CERTIFICATE भी दिया जाएगा जो the Skill Development and Employment Generation Board द्वारा the State Council for Vocational Training का सर्टिफिकेट होगा | मध्यप्रदेश सीखो-कमाओ योजना के माध्यम से TRAINING देने वाली कंपनियों का 7 जून से युवाओं के REGISTRATION कि प्रक्रिया 15 जून से शुरू होगी।

मध्‍यप्रदेश मुख्‍यमंत्री सीखों-कमाओ योजना का उद्देश्‍य

मुख्यमंत्री सिखो कमाओ योजना का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश सरकार ,Madhya Pradesh State Skill Development & Employment Generation Board (MPSSDEGB) के सहयोग से युवाओं को प्रशिक्षण और कौशल प्रदान करके उन्हें रोजगार के लिए तैयार करना है | और उन्हें रोजगार के अवसरों के लिए तैयार ,और आत्मनिर्भर बनने में सक्षम बनाना है। जिससे राज्य के बेरोजगार युवाओ को अलग अलग क्षेत्र में रोजगार मिल सके ,सरकार इस योजना के माध्यम से प्रति वर्ष लगभग एक लाख युवाओं को प्रशिक्षित करना चाहती है ।

इस योजना के तहत युवाओं को अलग अलग उद्योगों में प्रशिक्षण प्राप्त होगा, जिससे उनकी रोजगार की क्षमता में वृद्धि होगी। प्रशिक्षण पूरा होने पर, उन्हें संबंधित प्रशिक्षण संस्थानों में रोजगार करने का अवसर भी मिलेगा।और जिससे युवाओं को अपना स्वयं का व्यवसाय करने और स्व-रोजगार को आगे बढ़ाने में सहायता मिलेगी ।

मुख्‍यमंत्री सीखों-कमाओ योजना ( Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana ) 2023

योजना का नाम मुख्‍यमंत्री सीखों-कमाओ योजना
राज्य मध्य प्रदेश
विभाग कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड
शुरू किया गया श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा
कैटेगरी MP GOVERNMENT SCHEME
लाभार्थी प्रदेश के युवा
आर्थिक लाभ 8000 -10000 रूपये प्रतिमाह
मुख्‍यमंत्री सीखों-कमाओ योजना आधिकारिक वेबसाइट https://ssdm.mp.gov.in/mpssdegbhome.aspx
मुख्‍यमंत्री सीखों-कमाओ योजना 2023

मुख्‍यमंत्री सीखों-कमाओ योजना के द्वारा दी जाने वाली TRANING SECTOR

  • इंजीनियरिंग एवं  इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स
  • मैकेनिकल ,सिविल,
  • मैनेजमेंट एवं मार्केटिंग
  • होटल मैनेजमेंट, टूरिज्‍म व ट्रेवल,
  • अस्‍पताल, रेलवे,
  •  आईटीआईटी,
  • बैंकिंग,
  • बीमा, लेखा,
  • चार्टर्ड एकाउंटेंट, वित्तीय सेवाओं
  • सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इत्यादि |

मुख्‍यमंत्री सीखों-कमाओ योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के द्वारा राज्य के युवाओ को अल्लाह अलग क्षेत्र में ट्रेनिंग एवं स्किल दी जाएगी|
  • इस योजना के तहत ट्रैंनिंग के साथ साथ एक वजीफा ( STIPEND ) राशि भी दी जाएगी जो 8000 से 10000 तक होगी|
  • इस योजना के तहत राज्य के युवाओ को रोजगार के अवसर मिलेंगे जिससे राज्य की बेरोजगारी दर काम होगी |
  • सीखो कमाओ योजना की ट्रेनिंग से युवाओ को स्वयं का व्यवसाय करने की SKILL एवं आत्मविश्वाश मिलेगा |
  • सीखो कमाओ योजना के लिए 700 से अधिक कार्य क्षेत्र बनाये गये है जहा पर युवाओ को प्रशिक्षण मिलेगा |
  • इस योजना के तहत TRAINNING लेने के बाद उसी कार्य क्षेत्र में रोजगार मिल पायेगा |
  • मुख्‍यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के रजिस्‍ट्रेशन 15 जून 2023 से शुरु होंगे।
  • मुख्‍यमंत्री सीखो-कमाओ योजना 1 अगस्‍त से शुरु होगी और पहला स्‍टायपेंड 30 सितंबर को दिया जाएगा।
  • कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड द्वारा स्‍टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र मिलेगा भी मिलेगा ।

मुख्‍यमंत्री सीखों-कमाओ योजना की पात्रता

  1. मुख्‍यमंत्री सीखों-कमाओ योजना का लाभ लेने के लिए युवा मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए |
  2. मुख्‍यमंत्री सीखों-कमाओ योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की उम्र 18 -29 वर्ष होनी चाहिए |
  3. मुख्‍यमंत्री सीखों-कमाओ योजना आवेदन करने के लिए 5 वी ,10 वी एवं ITI पास होना आवश्यक है |
  4. मुख्‍यमंत्री सीखों-कमाओ योजना के तहत प्रशिक्षण लेने वाले आवेदक के पास सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए |

मुख्‍यमंत्री सीखों-कमाओ योजना के आवेदन के लिए मुख्य आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. समग्र आईडी
  4. पासपोर्ट फोटो
  5. जाती प्रमाण पत्र
  6. मूल -निवास प्रमाण पत्र
  7. बैंक खाता पासबुक
  8. उच्च शिक्षा की मार्कशीट जैसे 5 वी ,8 वी एवं 10 वी मार्क शीट
  9. ITI डिप्लोमा एवं मार्कशीट
  10. ग्रजुएट एवं पोस्ट ग्रजुएट मार्कशीट

मुख्‍यमंत्री सीखों-कमाओ योजना के लिए आवेदन कैसे करे ?

  • मुख्‍यमंत्री सीखों-कमाओ योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा जिसके लिए आपको मुख्‍यमंत्री सीखों-कमाओ योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर ऑनलाइन अप्लाई का ऑप्शन पर क्लिक कर मुख्‍यमंत्री सीखों-कमाओ योजना का विकल्प दिखाई देगा |
  • आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज करना होगा।
  • मुख्‍यमंत्री सीखों-कमाओ योजना के विकल्प पर क्लिक कर आवेदक अपनी सम्पूर्ण सही जानकारी इस फॉर्म में भर देनी है |
  • इसके बाद आवेदक अपने आवशयक सभी दस्तावेज PDF फाइल के रूप में अपलोड कर देने है |
  • अपने सभी आवशयक दस्तावेज अपलोड करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है| इस प्रकार आप अपना ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे |
  • अभी इस योजना के अवेधन का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू नही हुए हैइसके लिए आपको जल्दी ही अपडेट कर दिया जायेगा

मुख्यमंत्री लाडली बहाना योजना के बारे में जानने के लिए यहा क्लिक करे

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana से Related important Date

7 जून 2023 से ट्रेनिंग देने वाले संस्‍थानों का पंंजीयन शुरु होगा।

15 जून 2023 से युवाओं का रजिस्‍ट्रेशन शुरु होंंगे।

15 जुलाई 2023 से युवाओं के प्‍लेसमेंट किए जाएंगे।

31 जुलाई 2023 सरकार और ट्रेनिंग देने वाले संस्‍थानों के बीच कॉन्‍ट्रेक्‍ट किया जाएगा।

1 अगस्‍त 2023 से युवा प्रशिक्षण देना शुरु किया जाएगा।

30 सितम्बर 2023 को तय की गई वजीफा राशि बैंक कहते में ट्रांसफर कर दी जाएगी |

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

2 thoughts on “मुख्‍यमंत्री सीखों-कमाओ योजना 2023 सिखने के साथ साथ कमाने का मौका जाने कैसे करे आवेदन – Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana”

Leave a Comment