UPI charges: 2,000 से ऊपर के UPI Transaction₹ पर लगेगा चार्ज?

0
(0)

UPI charges को ले कर हमारे मन में बहुत सारे सवाल आ रहे है ,जब से ये सुनने में आया है कि अब UPI payment पर भी हमे charge देना होगा| जबकि हम UPI पर इतने depend हो गए है कि हर एक छोटी transaction के लिए UPI करते है | UPI Transaction अपनी सुविधा और उपयोग में आसानी के कारण भारत में तेजी से लोकप्रिय हुआ है। UPI (Unified Payments Interface) प्रणाली उपयोगकर्ताओं को सिर्फ एक मोबाइल फोन नंबर या VPA (virtual payment address) का उपयोग करके तुरंत बैंक खातों के बीच पैसे ट्रांसफर करने की अनुमति देती है।

NPCI, UPI को लेकर एक press release की जिसमे ये साफ़ साफ़ कहा गया है कि 1 April 2023 से UPI से 2000 रुपए से ज्यादा का merchant transaction पर PPI (Prepaid Payment Instrument) फीस लगेगी और यह फीस 1.1 % तक हो सकती है और यह भी कहा गया कि इसका ग्राहक पर कोई असर नहीं पड़ेगा | इस आर्टिकल में हम यही जानेगे ये UPI Charges क्या है और किसको pay करना |

UPI Transaction Charge

Announcement of new UPI update

National Payments Corporation of India (NPCI) ने UPI प्रणाली के लिए एक नए अपडेट की घोषणा की है जो 2000 रुपए से ज्यादा का transaction पर UPI charges जो merchant transaction पर PPI (Prepaid Payment Instrument) फीस लगेगी और यह फीस 1.1% तक लगेगी | जिसमे आम ग्राहक से कोई अतिरिक्त फीस नहीं ली जाएगी | पूरी जानकारी के लिए offcial website द्वारा जारी की गई nofification pdf के लिए यह क्लिक करे

Announcement of new UPI update

What is PPI?

PPI का मतलब (Prepaid Payment Instrument) है, जो एक प्रकार की डिजिटल भुगतान पद्धति है जो उपयोगकर्ताओं को वर्चुअल वॉलेट में पैसे जमा करने और विभिन्न लेनदेन के लिए इसका उपयोग करने की सुविधा देता है। पीपीआई आमतौर पर ऑनलाइन खरीदारी, बिल भुगतान और मोबाइल रिचार्ज के लिए उपयोग किया जाता है। Paytm ,Phone pay ,Google pay जैसे plateform PPI कि सुविधा देते है|

What are NPCI new rules?

एनपीसीआई के बयान के अनुसार , पुरानी UPI भुगतान व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया गया है ।फिर भी , 2,000 तक के भुगतान के लिए कोई UPI charges नहीं है ।यानी एक बैंक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने पर कोई शुल्क नहीं लगता है ।हालांकि प्री-पेड वॉलेट का उपयोग करके किए गए यूपीआई भुगतान के लिए Merchant को 1.1% तक शुल्क देना पड़ सकता है ।इससे आम ग्राहक पर कोई अतिरिक्त भुगतान नहीं करना होगा |

UPI Transaction limit?

NPCI के अनुसार प्रति दिन UPI लेनदेन की सीमा 1 लाख रुपये है। हालांकि, बिल भुगतान और व्यापारियों के लिए यह सीमा 5 लाख रुपये है।

What is UPI Transaction limit?

NPCI के अनुसार प्रति दिन UPI लेनदेन की सीमा 1 लाख रुपये है। हालांकि, बिल भुगतान और व्यापारियों के लिए यह सीमा 5 लाख रुपये है।

PPI चार्ज आम ग्राहक को भरना होगा? 

नहीं ,NPCI के अनुसार आम ग्राहक को ये चार्जेज नहीं देने होंगे , ये charges marchent transaction पर लगेगा |

Can the customer use all the wallet options for free?

No charges will have to be paid even for payment from one account to account through UPI

Are account-to-account transfers free for both the customer and the merchant?

Yes, UPI payments made from bank account to bank account will be absolutely free for the customer and merchant. No limit has been set on this. This charge will be applied when the customer sends more than Rs.2000 to the merchant’s account by adding money to a wallet.


How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a Comment