लाड़ली बहना योजना क्या है?(what is MP ladli bahana Yojana)
Ladli Bahna Yojana की स्थापना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अपने राज्यके की महिला/ बहनो के लिए की गई है । इस कार्यक्रम की घोषणा मध्यप्रदेश सरकार द्वारा श्री राज सिंह चौहान द्वारा नर्मदा जयती के शुभ अवसर पर 28 jan 2023 को की गई और इस yojana को सरकार द्वारा 25 march 2023 से लागू कर दिया गया है इस yojana के तहत प्रदेश में रहने वाली सभी ग़रीब बहनों को 1000 प्रति माह दिया जाएगा ।
आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Ladli Bahna Yojana के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया, पात्रता दस्तावेज़ आदि की संपूर्ण जानकारी जानना चाहते हैं तो आप हमारे इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़े|
योजना का नाम | एमपी लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana) |
लाभार्थी। | राज्य की निम्न , मध्य वर्गीय और ग़रीब महिलायें |
किसने शुरू की | मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान |
राज्य। | मध्यप्रदेश |
उद्देश्य। | महिलाओं को आर्थिक रूप से मज़बूत बनाना |
आर्थिक सहायता राशि | 1000 रुपए प्रतिमाह /12000 रुपए वार्षिक |
आवेदन प्रक्रिया। | ऑनलाइन एवं ऑफलाइन |
लागू की गई तारीख़ | 25 march 2023 |
केटेगरी। | MP government scheme |
लाडली बहना योजनाआधिकारिक वेबसाइट. | www.cmladlibahna.mp.gov.in |
हेल्प लाइन नंबर। |
लाड़ली बहना योजना का उद्देश्य ( MP ladli bahana Yojana objective)
Ladli Bahna Yojana को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य है की एमपी राज्य में रहने वाली निम्न वर्ग और मध्यम वर्ग के ग़रीब परिवार की महिलाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाना ।इसमें चाहे महिला की जाती सामान्य हो , अनुसूचित जाति / जनजाति हो या पिछड़ा वर्ग से नाता रखती हो । इस योजना के तहत प्राप्त होने वाली धनराशि जो 1000 रुपए प्रति माह 12000 सालाना है जिसका इस्तेमाल महिलायें अपने आवश्कताओं की पूर्ति के लिए कर सकेगी ।
MP Ladli Bahna Yojana Related Latest Update
फॉर्म भरने के लिए Ladli Bahna Yojana की डेट जारी कर दी गई है।और जिसको आप officail website पर देख सकते है| एमपी Ladli Bahna Yojana के फॉर्म 25 मार्च 2023 से भरना शुरू हो गये है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2023 निर्धारित की गई है ,और 10 जून 2023 से इस योजना के पैसे महिलाओं के बैंक एकाउंट में आना शुरू हो जायेंगे।
लाडली बहना योजना की आधिकारिक घोषणा – 5 मार्च 2023
लाडली बहना योजना आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ – 25 मार्च 2023
लाडली बहना योजना आवेदन की अंतिम तिथि – 30 अप्रैल 2023
लाडली बहना योजना अंतिम सूची का प्रकाशन- 1 मई 2023
लाडली बहना योजना अंतिम सूची पर दावे एवं आपत्तियां अंतिम तारीख- 15 मई 2023
लाडली बहना योजना आपत्तियों के निराकरण की अंतिम तारीख- 30 मई 2023
लाडली बहना योजना का पैसा कब आएगा- 10 जून 2023
एमपी लाडली बहना योजना के लाभ एवं विशेषताएँ
- Ladli Bahna Yojana के तहत महिलाओं को आर्थिक रूप से मज़बूत बनाया जाएगा |
- इस yojana में महिलाओं को 1000 रुपए प्रतिमाह एवं जो साल के 12 माह में 12000 रुपए योजना में पात्रता रखने वाली महिलाओं को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाएगी ।
- Ladli Bahna Yojana के तहत दिये जाने वाला आर्थिक लाभ महिलाओं के बैंक खाते में DBT में माध्यम से भेजा जाएगा ।जिसमें किसी भी तरह का कोई भ्रष्टाचार ना हो ।
- लाड़ली बहना yojana के अन्तर्गत 1 करोड़ महिलाओं को शामिल किया जाएगा ,और यदि कोई महिला जो पहले से किसी भी योजना के तहत लाभ ले रही है तो उसे भी इस योजना में शामिल किया जाएगा ।
- लाड़ली बहना योजना का लाभ महिलाओं को अगले 5 साल तक मिलेगा , और लाभार्थी महिला को यह लाभ जून माह से मिलना शुरू हो जाएगा ।
Ladli Bahna Yojana की पात्रता (MP Ladli Bahana Yajana Eligibility )
- महिला मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी होनी चाहिए , अथार्थ महिला के पास मध्यप्रदेश का निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है ।
- महिला की आयु 1 जनवरी 2023 से न्यूनतम 23 वर्ष – अधिकतम 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- इस योजना के लिए अनुसूचित जाती / जनजाति पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग की महिलायें आवेदन कर पाएगी
- महिला विवाहित होनी चाहिए । जिनमे विधवा , तलाक़शुदा महिलाये भी शामिल होंगी |
- निम्न वर्ग , मध्यम वर्ग , ग़रीब महिलाओं को इस योजना में शामिल किया जाएगा जिनकी परिवार की सालाना कमाई 2.5 लाख से कम होनी चाहिए ।
- परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता नहीं होना चाहिए ।
- जो महिलाए आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ता काम करने वाली महिलाओं को इस योजना में शामिल किया जाएगा ।
- यदि कोई महिला पहले से किसी योजना जैसे पेंशन , लड़की लक्ष्मी योजना , संबल योजना का लाभ उठा रही है वो महिलाएँ भी इस योजना का लाभ पहुँचाया जाएगा ।
लाड़ली बहन योजना के लिए दस्तावेज ( Ladli Bahana Yojana Documents )
- अपना आधार कार्ड होना चाहिए
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता जो आधार कार्ड से लिंक होना चखिये और DBT इनेबल होना चाहिए
- वोटर कार्ड / पैन कार्ड / राशन कार्ड
- आयु सम्बंधित प्रमाण पत्र
- समग्र पोर्टल द्वारा जारी आईडी
लड़की बहना योजना का लाभ किसे नहीं मिलेगा
- अविवाहित महिला को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा
- यदि कोई महिला ऐसे परिवार से संबंध रखती है जो परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता है तो उन महिलाओं को योजना के अन्तर्गत शामिल नहीं किया जाएगा ।
- महिला के परिवार का सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए ।
- यदि कोई महिला के परिवार का सदस्य राजय की शासकीय विभाग में कार्यरत या सेवा निवारती उपरांत पेंशन ले रहा हो |
- महिला के परिवार की सालाना आया 2.5 लाख से अधिक है तो इस योजना का लाभ भी ले पाएगी।
- पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक के परिवार कि महिला इस योजना का लाभ नहीं ले पाएगी ।
- जिस परिवार के पास 5 एकड़ से ज़्यादा ज़मीन है तो वो महिला इस योजना की पात्र नहीं होगी ।
- जिस महिला के परिवार में अगर 4 पहिया वाहन है तो भी इस योजना का लाभ भी ले पाएगी ।
- जो महिला 12000 रुपय सालाना केंद्र या राज्य सरकार से लाभ ले रही है तो उनको इस योजना का लाभ नहीं ले पाएगी ।
लाड़ली बहना योजना का फॉर्म कसे भरे (How to apply Ladli Bahana Yojana Form )
Ladli Bahna Yojana का फॉर्म ऑफ़लाइन और ऑनलाइन फॉर्म दोनों तरह से भरे जाएँगे ।आवेदन की प्रक्रिया 25 मार्च 2023 से शुरू हो गई है जिसकी अंतिम तारीख़ 30 अप्रैल 2023 तक है और इस योजना का लाभ लाभार्थी को 10 जून 2023 से मिलना शूरू होगा ।
आवेदन भरने की पूरी पर्किर्या निशुल्क होगी |
ऑनलाइन आवेदन करने हेतु कैंप भी लगाये जायेगे और साथ में ऑफ़ लाइन आवेदन की सुविधा कैंप / आंगनवाड़ी /ग्राम पंचायत /वार्ड कार्यालय में भी |
लाड़ली बहना योजना के फॉर्म भरने के लिए सरकारी अधिकारियों द्वारा कैम्प लगाये जाएँगे और इस कैम्प में ऑनलाइन / ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे जाएँगे ।
लाड़ली बहना योजना के लिए e-kyc
लाड़ली बहना योजना के लिए e-kyc आवश्यक है जो आप समग्र पोर्टल पर लाड़ली बहना योजना की e- kyc कर साईट है
समग्र पोर्टल के लिए यहा क्लिक करे
Official website | www.cmladlibahna.mp.gov.in |
Notification | Ladli Bahana Yojana Notification |
Guideline | Ladli Bahana Yojana Guideline |
Ladli Bahana Yojana Form | Ladli Bahana Yojana PDF Form |
Official website www.cmladlibahna.mp.gov.in
3 thoughts on “Ladli Bahna Yojana 2023: online registration apply”